उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समीम खान के साथ हो रही साजिश: पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा - पूर्व ब्लाक प्रमुख समीम खान

सोमवार को प्रतापगढ़ के मिर्जापुर चौहारी में खेत में हुए बम विस्फोट मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा ने बयान दिया है. शिवाकांत ने कहा है कि सत्ता की साजिश के चलते समीम खान को फंसाया जा रहा है.

पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा
पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा

By

Published : Apr 13, 2021, 2:25 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज तहसील के मिर्जापुर चौहारी गांव में सोमवार को लहसुन की खेत में काम करते वक्त बम विस्फोट हुआ था, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख समीम खान को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा ने सत्ता की साजिश बताया है.

पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा

इसे भी पढ़ें:लाखों की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा ने घटना को बताया साजिश

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा ने बताया कि तार से घिरे हुए खेत में दो मजदूर लहसुन की खुदाई कर रहे थे, उसी वक्त बम विस्फोट हुआ. यह बम किसने रखा था. कहां से आया था. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुलिस पर दबाव है, जिसके चलते पुलिस ने समीम खान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने घटना की जांच लोकल पुलिस की बजाए एसटीएफ से कराने की मांग की है. शिवाकांत ने कहा कि समीम सत्ता पक्ष के आंखों की किरकिरी हैं. उसके ऊपर दो बार वार हो चुका है और उसे साजिश के तहत को फंसाया जा रहा है. पुलिस का जो तर्क है कि बम समीम ने ही रखा है यह सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details