प्रतापगढ़:प्रदेश सरकार में मंत्री रहे चुके प्रो. शिवाकांत ओझा ने कोरोना राहत के लिए 2 लाख 51 हजार रुपये का योगदान दिया है. शिवाकान्त ओझा ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर चेक सौंपा. उनका कहना था कि जिले के गरीबों के भोजन के लिए उन्होंने यह सहयोग दिया है. जिले में कोई भूखा न रहे.
प्रतापगढ़: कोरोना से जंग के लिए पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने सौंपा 2.51 लाख का चेक - former minister handed over a check of Rs 2 lakh 51 thousand to the dm
प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कोरोना राहत कोश के लिए 2 लाख 51 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी को सौंपा.
प्रो. शिवाकांत ओझा भाजपा और सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने सहयोगी आचार्य राम अवधेश मिश्रा, आषुतोष पाण्डेय, रमेश पाठक, हरीश शुक्ला, संदीप मिश्र के साथ जिलाधिकारी आवास पहुंचकर डीएम डॉ. रूपेश कुमार को चेक प्रदान किया.
उन्होंने जिलाधिकारी से गांवों में असहाय और बिना राशन कार्ड और आधार कार्ड वाले गरीब, बेघर, घुमन्तू प्रजाति के लिए यह सहायता प्रदान की है. उन्होंने कहा कि भोजन सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान करने से ज्यादा उन्हें समय से नियमित भोजन दिया जाना महत्वपूर्ण है. जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वाशन दिया कि किसी को कोई कमी नहीं होने पाएगी. सरकार की यह पहली प्राथमिकता है.