उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रमोद तिवारी बोले- केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर विफल - कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का केंद्र सरकार पर तंज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने देश की गिरती जीडीपी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर आर्थिक मोर्चे पर विफल रही है. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को अडानी और अंबानी सहित 10 उद्योगपतियों की तिजोरी में गिरवी रख दिया है.

etv bharat
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.

By

Published : Sep 3, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता गुरुवार प्रतापगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने इस दौरान देश की गिरती जीडीपी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार एक बार फिर आर्थिक मोर्चे पर विफल हुई है. यूपी में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. सामूहिक हत्याकांड और बलात्कार के मामले बढ़े हैं.

प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार को दी नसीहत

  • गिरती हुई कानून व्यवस्था को संभाला जाए.
  • बेटियों की आबरू को बचाया जाए.
  • हत्याओं पर अंकुश लगाया जाए.
  • लोग सुरक्षित होंगे तो देश सुरक्षित होगा.
    केंद्र पर बरसे प्रमोद तिवारी.

शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड की खबरें आ रही हैं. लोग डरे हुए हैं. कानून व्यवस्था बेहद खराब है. प्रदेश सरकार के हाथ से इस बार गद्दी फिसलने वाली है. अगर आज चुनाव हो जाएं तो इस सरकार का जाना तय है. उन्होंने कहा कि मोदी से देश नहीं संभल रहा है. सरकार पूरी तरह से असफल है. प्रमोद तिवारी ने इस दौरान सरकार की नीतियों पर जमकर नाराजगी जताई.

संसद में 'प्रश्नकाल ' न कराकर मोदी जी जवाब दें या न दें, लेकिन देश की जनता को लोकतांत्रिक ढंग से जवाब तो देना ही होगा. भारत के बेरोजगार नौजवान और उनके माता-पिता को लोकतांत्रिक ढंग से जवाब देने का वक्त आ गया है. मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को अडानी और अम्बानी सहित 10 उद्योगपतियों की तिजोरी में गिरवी रख दिया है.

प्रमोद तिवारी, कांग्रेस नेता

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details