प्रतापगढ़:प्रयागराज का एक युवक शादी का निमंत्रण बांटने रिश्तेदारी में गया था. प्रतापगढ़ के बाघराय के बिहार शकरदहा बाजार के पहले पड़ने वाली नहर के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. नहर में गिरने के बाद युवक बेहोश हो गया. क्षेत्र में भ्रमण कर रहे वन विभाग के दारोगा विजय प्रताप सिंह की नजर नहर में गिरे युवक पर पड़ी. तत्काल वन विभाग के दारोगा ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को नहर से बाहर निकालने की योजना बनाई.
वन विभाग के दारोगा ने सहकर्मी महारानी दीन और रंजीत के साथ मिलकर नहर में गिरे युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला. गांववालों ने भी वन विभाग कर्मियों की मदद की. युवक को एंबुलेंस से निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया. इलाज के बाद अब युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि वन विभाग के दारोगा अगर समय पर न पहुंचते तो युवक की जान भी जा सकती थी.