प्रतापगढ़ः जिले की दीवानगंज बाजार में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार के आदेश के अनुपालन में खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई. साथ ही नमूने इकट्ठा कर लैब में जांच के लिए भेज दिए गए. नवरात्र एवं दशहरा पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
खाद्य पदार्थों में सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा एवं अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने और हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाए गए फलों के भण्डार/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया. साथ ही आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु अभिहित अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा जनपद के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. साथ ही खाद्य पदार्थो का नमूना संग्रहित किया गया.