प्रतापगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन होने के बाद देश और समाज के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस दिशा में जहां सरकार जरूरतमन्द लोगों तक हर जरूरी सामान मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. वहीं कुछ जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद को सामने आ रहे हैं.
जिले के लक्ष्मणपुर विकासखंड क्षेत्र हन्डौर के रहने वाले प्रधानपति मनोज सिंह द्वारा गांव और समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वह जरूरतमन्द लोगों को सोशल डिस्टेन्स और खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए खाद्यान्न और सब्जी आदि वितरित कर रहे हैं.