उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जरूरतमन्द ग्रामीणों को वितरित किया गया खाद्यान्न सामग्री - कोरोना वायरस लक्षण

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रधानपति द्वारा गांव और क्षेत्र के सभी जरूरतमन्द ग्रामीणों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया. इस दौरान प्रधानपति ने कहा कि लोगों से सोशल डिस्टेन्स और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

प्रधानपति ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी.
प्रधानपति ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी.

By

Published : Apr 13, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन होने के बाद देश और समाज के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस दिशा में जहां सरकार जरूरतमन्द लोगों तक हर जरूरी सामान मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. वहीं कुछ जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद को सामने आ रहे हैं.

प्रधानपति ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी.

जिले के लक्ष्मणपुर विकासखंड क्षेत्र हन्डौर के रहने वाले प्रधानपति मनोज सिंह द्वारा गांव और समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वह जरूरतमन्द लोगों को सोशल डिस्टेन्स और खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए खाद्यान्न और सब्जी आदि वितरित कर रहे हैं.

प्रधानपति ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी.

जानकारी देते हुए प्रधानपति ने बताया कि किसी भी जरूरतमन्द को आवश्यक वस्तुओं का आभाव न हो, इसके मद्देनजर गांव और क्षेत्र के लोगों को लगातार खाद्यान और सब्जी आदि वितरित किया जा रहा है. इस दौरान विधिक सलाहकार राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट, लक्ष्मीकांत दुबे, मो.मकबूल आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़: सफाई कर्मियों को माला पहनाकर किया गया सम्मानित

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details