प्रतापगढ़: लॉकडाउन के कारण अब सबसे ज्यादा वह मजदूर परेशान हैं, जिनका किसी कारण राशनकार्ड नहीं बन पाया और न ही उन्हें जॉब कार्ड मिल पाया है. ऐसे में उनके सामने दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना मुश्किल हो रहा है. इन ग्रामीण मजदूरों की सहायता के लिए सामाजिक संस्था बाबा उमापति दास की टीम आगे आई है, जो ग्रामीणों को चिन्हित कर सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है.
सरकारी मदद न मिलने से मजदूर परेशान
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों को सरकारी मदद नहीं मिल पा रही. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट है. इनमें वह ग्रामीण मजदूर शामिल हैं, जिनके पास न तो राशनकार्ड है और न ही जॉब कार्ड. इस दशा में इन लोगों को किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल पा रही.