प्रतापगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए रामपुर खास विधानसभा से कांग्रेस विधायिका आराधना मिश्रा (मोना जी) ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में फॉगिंग करवाने का निर्णय लिया है. इसके तहत ब्लॉक वाइज गांव-गांव फॉगिंग करवायी जा रही है. इस काम को पूरा करने के लिए 8 मशीनें लगाई गई हैं.
प्रतापगढ़: कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र में करा रहीं फॉगिंग - कोरोनावायरस
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास से कांग्रेस विधायिका आराधना मिश्रा पूरे विधानसभा क्षेत्र में फॉगिंग करा रही हैं. उनके इस प्रयास का क्षेत्रीय जनता प्रशंसा कर रही है.
![प्रतापगढ़: कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र में करा रहीं फॉगिंग विधायिका आराधना मिश्रा विधानसभा क्षेत्र में करा रहीं फॉगिंग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7107487-722-7107487-1588922636973.jpg)
विधायिका आराधना मिश्रा विधानसभा क्षेत्र में करा रहीं फॉगिंग.
अभी तक विधानसभा के दो तिहाई भाग में फॉगिंग का काम हो चुका है. फॉगिंग में आ रहे खर्च का वहन खुद विधायिका कर रही हैं. वहीं मीडिया प्रभारी विधायक रामपुर खास ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पूरे क्षेत्र में फॉगिंग करने से वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. विधायिका के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र के लोग प्रशंसा कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST