प्रतापगढ़:रानीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 लोगों को आईपीएल मैच में सट्टा लगा कर जुआ खेलने वाले को पकड़ा है. मौके से पुलिस ने जुआरियों के पास से एक अदद नोट बुक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सभी आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले
रानीगंज पुलिस को मुखबिर ने मंगलवार देर रात सूचना दी कि कलीपुर मैनहा गांव के पास कुछ लोग आईपीएल मैच में ऑनलाइन हार जीत का सट्टा लगा कर जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना पर उसके द्वारा बताए गए स्थान पर रानीगंज उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने मौके से नितेश कुमार सिंह निवासी कलीपुर मैंनेहा थाना रानीगंज, रूपेश सिंह निवासी कलीपुर मैनहा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, राम लखन कनौजिया उर्फ अमीन निवासी जमुनीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, संदीप निवासी लच्छीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है.
नीतीश कुमार सिंह के घर में आईपीएल मैच ऑनलाइन पैसा लगा कर जुआ खेलते हुए सटोरियों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने जुआरियों के पास से एक अदद डायरी और पांच मोबाइल फोन व नकद 5,500 रुपए बरामद किए हैं. चारों को थाने लाकर गैबलिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.