प्रतापगढ़:जनपद के कुंडा कोतवाली के शेरगढ़ चौराहे (Shergarh crossroads of Kunda Kotwali) पर बाजार में स्थित यास मोहम्मद के घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि घर की तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के साथ ही दुर्घटना में घायल सभी लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
प्रतापगढ़ में पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट, तीन महिला समेत चार झुलसे
प्रतापगढ़ में पटाखा कारोबारी के घर पर विस्फोट हो गया. हादसे में चार लोग झुलस गए.
यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव बोले, प्रदेश में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, स्थानीय निकायों के कामकाज पोल खुली
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र (Additional Superintendent of Police Rohit Mishra) ने बताया कि कुंडा के शेरगढ़ में पटाखा कारोबारी के यहां विस्फोट हुआ. इसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है. प्राथमिक पड़ताल में जानकारी सामने आई है कि विस्फोटक के लाइसेंसधारी के घर में विस्फोट हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.