उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग, कई मवेशी झुलसे - पशुशाला

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में धौरहरा थाना अंतर्गत आसपुरा देवसरा के एक पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने के कारण पशुशाला में बंद कई मवेशी बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई.

अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग
अज्ञात कारणों से पशुशाला में लगी आग

By

Published : Apr 11, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले मेंधौरहरा थाना आसपुर देवसरा में रामफेर मिश्रा के पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से पशुशाला के अंदर बंधे मवेशी बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम घंटों बाद पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.

शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे के करीब रामफेर मिश्रा निवासी धौरहरा थाना आसपुर देवसरा के पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. पशुशाला में आग लगने से अंदर खूंटे से बंधे मवेशी बुरी तरह झुलस गए. जब तक पशुशाला के मालिक रामफेर मिश्रा को पता चला, आग की लपटों ने पशुशाला को अपने आगोश में ले लिया था.

पशुशाला में मवेशियों को निकालने के लिए ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया. किसी तरह खूंटे में बंधे मवेशियों को बाहर निकाला गया. कुछ मवेशी बुरी तरह झुलस गए थे. आग को बुझाने का ग्रामीणों ने प्रयास किया, लेकिन आग की ऊंची-ऊंची लपटों के आगे ग्रामीण बेबस लाचार रहे, जब तक फायर ब्रिगेट पहुंची पशुशाला राख के ठेर में तब्दील हो चुकी थी.

बताया जा रहा है कि लगभग 12:00 बजे जब लोग सो रहे थे तभी बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी, जिसके बाद लोगों ने देखा कि पशुशाला में भयानक आग लगी गई हुई है. आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया. फायर ब्रिगेड की टीम घंटों बाद पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.

ये भी पढ़ें-जानें क्यों प्रतापगढ़ में जामा मस्जिद को किया गया सील

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details