उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: अखिलेश का जन्मदिन मनाने वाले सपा जिलाध्यक्ष समेत 61 लोगों पर मुकदमा - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाना प्रतापगढ़ जिले के सपाइयों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने में सपा जिलाध्यक्ष समेत 61 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

सपाइयों पर दर्ज किया गया मुकदमा.
सपाइयों पर दर्ज किया गया मुकदमा.

By

Published : Jul 5, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव समेत 61 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल सपाइयों पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने का आरोप लगा है. मामला सुर्खियों में आने के बाद सिविल लाइन चौकी प्रभारी ने केस दर्ज किया है.

कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सरकार ने लोगों से मास्क लगाने, साफ सफाई रखने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. बीती एक जुलाई को प्रतापगढ़ जिला स्थित सपा कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया था. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इकट्ठा होकर जश्न मानाया. कार्यक्रम में सरकार के नियमों को कार्यकर्ताओं ने नजर अंदाज करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाईं.

मामला सुर्खियों में आने के बाद सिविल लाइन चौकी प्रभारी अमरनाथ राय की तहरीर पर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव समेत 61 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में नगर कोतवाल ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रकाशित तस्वीरों के आधार पर अज्ञात लोगों को चिह्नित किया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details