प्रतापगढ़: जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 जमातियों समेत 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से इनके दिल्ली के निजामुद्दीन में रुकने की पुष्टि की है. इन पर पुलिस को बरगलाने का आरोप लगा है, इन्होंने अपनी यात्रा का इतिहास छुपाने का काम किया है.
प्राथमिक विद्यालय में कराया गया क्वारंटाइन
जेठवारा थाने के सबलगढ़ डेरवा मस्जिद के बगल रहमत उल्लाह के मुसाफिरखाने में 20 मार्च से दिल्ली से आए महाराष्ट्र के 13 जमाती रुके हुए थे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इस पर सीओ सदर तनु उपाध्याय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य की जांच और पड़ताल के बाद सभी को बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कराया गया.
तीन जमाती कोरोना संक्रमित
पूछताछ के दौरान जमातियों ने पुलिस को महाराष्ट्र के भिवंडी से डेरवा आने की जानकारी दी. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आने की बात पर इन लोगों ने इनकार कर दिया था. मंगलवार को सभी जमातियों का सैंपल लखनऊ भेजा गया था. बुधवार को रिपार्ट आई तो उसमें से तीन जमाती कोरोना संक्रमित निकले.