प्रतापगढ़: जिले में ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा फेसबुक पोस्ट कर जातिगत भावनाओं को भड़काने और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस थानाध्यक्ष आसपर देवसरा सुनील सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है.
मामले में प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि आसपर देवसरा ब्लॉक प्रमुख के पति सभाजीत यादव ने जातिगत भावनाओं को भड़काने, समाज में दहशत का माहौल पैदा करने के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन किया है.
पहले से कई गंभीर मामले दर्ज
थानाध्यक्ष की तहरीर में यह बात कही गई है कि प्रमुख पति सभाजीत यादव पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उन्होंने तीन दिन पहले दो जातियों में हुए संघर्ष को लेकर समाज में विद्वेष पैदा करने की कोशिश की और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर जातिगत बात करते हुए क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने की बात कही. पुलिस ने ब्लाक प्रमुख पति पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
पट्टी की घटना पर लोगों से की थी बात
आसपर देवसरा थाना पट्टी विधानसभा में आता है और पट्टी से ही मोती सिंह भाजपा विधायक हैं. यूपी कैबिनेट में ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह कद्दावर नेता माने जाते हैं. उनकी कर्मभूमि और जन्मभूमि भी पट्टी ही है. पट्टी में हुई घटना की जानकारी मिलते ही वह प्रतापगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने मौके पर पहुंच कर लोगों से शांति की अपील भी की थी.
ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़: रोड मार्किंग गाड़ी में लगी आग, एक मजदूर झुलसा