उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जानवरों को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत - मारपीट में एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पालतू जानवरों को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

दो पक्षों में मारपीट
दो पक्षों में मारपीट

By

Published : May 12, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में पालतू जानवरों को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव में सलीमुद्दीन की बकरी को आरोपी असलम के पालतू कुत्ते ने दौड़ा लिया था. जिसके बाद सलीमुद्दीन ने कुत्ते को मारकर वहां से भगा दिया और इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें दूसरे पक्ष ने सलीमुद्दीन की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. जिससे सलीमुद्दीन गम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय सीएचसी मे उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां से उसे इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

वहीं सलीमुद्दीन के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी असलम, हदीश, परवेज और इमरान के खिलाफ मारपीट और धमकी देने को लेकर एनसीआर दर्ज कर ली. लेकिन इलाज के दौरान घायल सलीमुद्दीन ने प्रयागराज में दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक की पत्नी की सूचना पर पुलिस ने एनसीआर मे दर्ज आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ा दी.

कोतवाल राकेश भारती ने बताया कि घटना में हत्या की धारा बढ़ाई गई है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है. शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details