प्रतापगढ़:जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रतापगढ़: मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद, 1 व्यक्ति घायल - दो पक्षों में मारपीट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक 52 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
कॉन्सेप्ट इमेज
दरअसल, जिले के कंधई थाना क्षेत्र के कहैनिया गांव में दरवाजे पर तेज स्पीड से गुजर रहे बाइक सवार व्यक्ति को धीरे से जाने की बात कही गई थी. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जमकर पीट दिया, जिसमें 52 वर्षीय राम मिलन गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राम मिलन को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST