उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन घायल

प्रतापगढ़ में चुनावी रंजिश के कारण एक पक्ष के व्यक्ति को गोली लग गई. वहीं दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

दो पक्षों में हुई मारपीट
दो पक्षों में हुई मारपीट

By

Published : Apr 21, 2021, 7:03 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत चकसारा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक पक्ष का एक युवक घायल हो गया, जिसे रानीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

पुलिस करेगी मामले की जांच

यह भी पढ़ें:ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप

चुनावी रंजिश में चली गोली
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रथम पक्ष के कियाम अहमद और दूसरे पक्ष के जफरुल्ला पुत्र के बीच चुनावी रंजिश के कारण विवाद हुआ. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. इसमें प्रथम पक्ष का कियाम अहमद गोली लगने के कारण घायल हो गया. दूसरे पक्ष के जफरुल्ला और आरिफ अली को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रानीगंज में भर्ती करवाया है. सभी का इलाज चल रहा है.

पुलिस कर रही जांच
जिले के सॉरी पुर गांव से भी दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर भी चले. दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details