उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: दो पक्षों में जमकर मारपीट, गांव में तनाव का माहौल - दो पक्षों में जमकर मारपीट

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में खेत में जानवरों के घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 22, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी कोतवाली के धुई गांव में खेत में जानवरों के घुसने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के घरों में आग लगा दी.

बताया जा रहा है कि, घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौते के लिए गांव पंचायत बैठी थी. लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस जब गांव में पहुंची तो उग्र ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच भी झड़प हो गयी. जिसके बाद उग्र हुए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

वहीं इस घटना में गोविंदपुर गांव के प्रधान का पुत्र अनित पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उधर, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details