प्रतापगढ़: जिले में एक प्राइवेट एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी. आग लगने का कारण एलपीजी में लीकेज बताया जा रहा है. एंबुलेंस चालक ने गाड़ी से कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई नहीं बैठा था नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. पूरा मामला नगर कोतवाली के जिला अस्पताल के सामने प्रताप बहादुर पार्क का है.
प्रतापगढ़ में प्राइवेट एंबुलेंस में लगी भीषण आग
यूपी के प्रतापगढ़ में एक प्राइवेट एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
प्राइवेट एंबुलेंस में लगी भीषण आग
नगर कोतवाली के जिला अस्पताल के सामने प्रताप बहादुर पार्क के पास हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन, तब तक एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी.