उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती ने शादी से किया इनकार, मंगेतर ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया - मंगेतर की अश्लील फोटो वायरल

रिश्तों में दरार के बाद कई बार हालात बुरे हो जाते हैं. ऐसा ही मामला प्रतापगढ़ में हुआ है, जहां एक युवक ने शादी टूटते ही अपनी पूर्व मंगेतर की अश्लील फोटो वायरल कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 1:07 PM IST

प्रतापगढ़ :प्यार-मुहब्बत के रिश्तों में अक्सर बेइमानी की खबरें आती हैं. ऐसा ही अब जनपद प्रतापगढ़ में हुआ. एक युवती ने पूर्व मंगेतर पर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को इसकी शिकायत लेकर युवती थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. युवती ने पुलिस को बताया कि शादी से इनकार करने के बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहा है. फिलहाल युवती की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पूरा मामला प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी मुगराबादशाहपुर में तय हुई थी. जिस युवक से उसकी शादी तय हुई थी उससे बातचीत भी होने लगी थी. इसी दौरान कई बार दोनों के बीच वीडियो कॉल पर भी बातचीत भी हुई. बातचीत के दौरान तब पूर्व मंगेतर ने उसका अश्लील फोटो वीडियो बना लिया. अचानक रिश्ते में दरार आई और लड़की ने शादी से मना कर दिया. इससे नाराज पूर्व मंगेतर ने इंस्टाग्राम पर लड़की अश्लील फोटो और वीडियो डालकर वायरल करने लगा.

पीड़िता ने बताया कि शादी से इनकार करने के बाद से ही पूर्व मंगेतर उसे बहुत परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पूर्व मंगेतर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित और शोषण कर रहा है. पीड़िता मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची. जहां उसने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि पूर्व मंगेतर फोटो-वीडियो डिलीट कर दे और उसे परेशान न करें. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें : आगरा में सिपाही ने पति-पत्नी में सुलह कराकर मांगी बकरा पार्टी, ऑडियो वायरल होने पर डीसीपी ने किया सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details