उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नुकसान की मार झेल रहे व्यापारियों को सता रहा कोरोना का डर - pratapgarh lockdown

कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी पर काफी असर डाला है. इसके बाद त्योहारों के चलते कपड़ा बाजारों में रौनक आई थी. साड़ी के साथ-साथ सूट के दामों में भी काफी बढ़त देखी गई थी. लोग जमकर दुकानों में खरीदारी कर रहे थे.

व्यापारियों को सत्ता रहा कोरोना का डर
व्यापारियों को सत्ता रहा कोरोना का डर

By

Published : Nov 21, 2020, 2:58 PM IST

प्रतापगढ़: कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी पर काफी असर डाला है. इसके बाद त्योहारों के चलते कपड़ा बाजारों में रौनक आई थी. साड़ी के साथ-साथ सूट के दामों में भी काफी बढ़त देखी गई थी. लोग जमकर दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल भी व्यापारियों को उम्मीद थी कि दिवाली में वे लोग काफी मुनाफा कमा लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.


हर साल की तरह नहीं हुआ मुनाफा
प्रतापगढ़ ही नहीं दुनिया में भी कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी पर बुरा असर डाला है. वहीं दिवाली, धनतेरस और छठ पूजा के त्योहार के चलते साड़ी बाजारों में रौनक आई थी. साड़ी के साथ-साथ सूट के दामों में भी काफी बढ़त देखी गई थी. लोग जमकर साड़ी की दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. प्रतापगढ़ के पंजाबी बाजार समेत कई बाजारों में भीड़ उमड़ी थी, लेकिन व्यापारियों को पहले साल जैसा मुनाफा नहीं हुआ.

लगन में है बिक्री होने की उम्मीद

कपड़ा व्यापारी करन ने बताया कि दिवाली और धनतेरस पर उम्मीद थी कि कपड़े का अच्छा व्यापार होगा, लेकिन कोविड-19 की वजह से सिर्फ मायूसी ही हम सबके चेहरे पर पड़ी हुई है. वहीं अब छठ पूजा और लग्न का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोग साड़ी का कपड़ा खरीदने के लिए आ रहे हैं. कोविड-19 की वजह से 30 प्रतिशत का ही धंधा हो पाया था और अब आशा है कि कपड़ा व्यापारी की ठीक-ठाक बिक्री हो जाएगी.

लॉकडाउन का सता रहा डर

उजागर सिंह पाल व्यापारी का कहना है कि अब तक धंधा ठीक-ठाक नहीं चल रहा था, लेकिन अब छठ पूजा और लगन का सीजन है. ऐसे में कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई है और अगर लॉकडाउन न लगा तो व्यापार ठीक-ठाक होगा. जिस तरीके से दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे अब हम सबको डर सताने लगा है कि कहीं अब यूपी में लॉकडाउन दोबारा न लग जाए. अगर ऐसा हुआ तो हम सबका व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details