प्रतापगढ़: कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी पर काफी असर डाला है. इसके बाद त्योहारों के चलते कपड़ा बाजारों में रौनक आई थी. साड़ी के साथ-साथ सूट के दामों में भी काफी बढ़त देखी गई थी. लोग जमकर दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल भी व्यापारियों को उम्मीद थी कि दिवाली में वे लोग काफी मुनाफा कमा लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
हर साल की तरह नहीं हुआ मुनाफा
प्रतापगढ़ ही नहीं दुनिया में भी कोविड-19 ने लोगों की जिंदगी पर बुरा असर डाला है. वहीं दिवाली, धनतेरस और छठ पूजा के त्योहार के चलते साड़ी बाजारों में रौनक आई थी. साड़ी के साथ-साथ सूट के दामों में भी काफी बढ़त देखी गई थी. लोग जमकर साड़ी की दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. प्रतापगढ़ के पंजाबी बाजार समेत कई बाजारों में भीड़ उमड़ी थी, लेकिन व्यापारियों को पहले साल जैसा मुनाफा नहीं हुआ.
लगन में है बिक्री होने की उम्मीद