प्रतापगढ़: जिले में शनिवार को रिश्ते को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. एक कलयुगी पिता पर अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा है. मामला जिले के कंधई थाना क्षेत्र का है.
प्रतापगढ़: पिता की घिनौनी करतूत, नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म - प्रतापगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक पिता के द्वारा अपनी 12 साल की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.
जानकारी के अनुसार आरोपी पिता नशे का आदि है. शुक्रवार देर रात की घटना का खुलासा शनिवार सुबह हुआ. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार सुबह थाना कंधई पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 508/20, 323, 506, 376 और पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.