प्रतापगढ़ :जिले में स्कूल से घर लौटे छात्र को मोहल्ले के पास ही दो नकाबपोश यवकों ने अपहरण कर भाग निकले. मामले की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मचा है. जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि छात्र का अपहरण उसके पिता ने किया है.
नगर कोतवाली इलाके के दहिलामऊ नई बस्ती में रहने बैंक से रिटायर बद्री प्रसाद तिवारी ने लगभग पंद्रह वर्ष पहले बेटी सुनीता की शादी सुलतानपुर जनपद के नगर कोतवाली इलाके के दरियापुर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ की है. पति और सुनीता के बीच विवाद के बाद पांच साल से सुनीता लगभग अपने बेटे ईशांक (6) को लेकर अपने पिता के घर रह रही है.
बुधवार की दोपहर ईशांक नगर कोतवाली इलाके के फुलवरिया गांव के पास बीएसएस एकेडमी से कक्षा 3 की पढ़ाई कर स्कूल वैन से वापस घर लौट रहा था. गायघाट रोड पर मोहल्ले के पास ही ईशांक अपने मित्र हार्दिक ओझा के साथ जैसे ही घर की ओर बढ़ा. इस दौरान नकाबपोश दो युवक पहुंचे और ईशांक को लेकर पैदल ही मोहल्ले की सड़क से भाग निकले.