प्रतापगढ़: बेटी की लाश लेकर एक पिता दर-दर भटकता रहा. मगर संग्रामगढ़ पुलिस भी इस मामले में संवेदनहीन दिखाई दी. बुधवार दोपहर विवाहिता की मौत के बाद एक पिता अपनी बेटी का शव लेकर घूमता रहा. मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज न मिलने के कारण ससुराल वालों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर बेटी की हत्या कर दी. पिता ने घटना की शिकायत संग्रामगढ़ पुलिस से की तो पुलिस ने कहा कि इस मामले की शिकायत महेशगंज थाने में जाकर करो.
प्रतापगढ़: विवाहिता की मौत के बाद पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई - पिता ने हत्या का आरोप लगाया
यूपी के प्रतापगढ़ में बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गई. इस पर मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है.
पिता ने ससुरालियों पर लगाया आरोप
महेशगंज इलाके के महेवामलकिया गांव के मुन्ना दरवेश की पुत्री सलमा बानो का संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसुवापुर (हरियापुर) निवासी मो. नसीम पुत्र कल्लू के साथ करीब एक साल पहले शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराली जन विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका के पिता ने ससुरालियों पर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है.
संवेदनहीन हुई पुलिस
बुधवार की दोपहर रायबरेली में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी. बेटी की मौत के बाद पिता संग्रामगढ़ थाने में तहरीर के लिए पहुंचा तो पुलिस ने थाने से भगा दिया. मृतका के पिता का आरोप है कि संग्रामगढ़ पुलिस ने कहा कि महेशगंज पुलिस के पास जाकर मुकदमा दर्ज करवाओ. मृतका के पिता ने अब इंसाफ के लिये एसपी से गुहार लगायी है.