उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: प्रतापगढ़ में थानाध्यक्ष ने खोला भूख बैंक, गरीबों को खिला रहे खाना - कोरोना वायरस खबर

यूपी के प्रतापगढ़ में फतनपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने एक मिसाल पेश की है. उन्होंने भूखों और जरूरतमंद लोगों के लिए भूख बैंक बनाया है. जिसके माध्यम से वो गरीब और असहाय लोगों को खाना खिला रहे हैं.

प्रतापगढ़ में फतनपुर के थानाध्यक्ष ने खोला भूख बैंक.
प्रतापगढ़ में फतनपुर के थानाध्यक्ष ने खोला भूख बैंक.

By

Published : Mar 31, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले के फतनपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह जरूरत मंद और भूखे लोगों के लिए भूख बैंक बनाया है. अपनी जेब से लोगों के पेट भर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की है कि वह भी अपने आसपास रह रहे ऐसे लोगों की मदद करें. दुकानदार भी राशन और पैसे से सहयोग कर सकते हैं.

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव को लेकर 21 दिन तक चलने वाले लॉकडाउन का सबसे अधिक असर गरीबों और बेसहारा लोगों पर पड़ा है. मजदूर और भीख मांगकर गुजारा करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है. इस मुसीबत की घड़ी में फतनपुर थानाध्यक्ष ने मानवता की मिसाल पेश की है. मंगलवार सुबह थाना फतनपुर अंतर्गत अन्य हमराहियों के साथ मिलकर मानक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी असहाय बेसहारा लोगो को भोजन वितरण कराया.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: कमिश्ननर ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की है कि वह भी अपने आसपास रह रहे ऐसे लोगों की मदद करें. दुकानदार भी राशन और पैसे से सहयोग कर सकते हैं. पुलिसकर्मी भी इस संकट के समय में गरीबों का ध्यान रख रहे हैं और मजदूरों, बेसहारा और जरूरत मंद लोगो को खाना खिला रहे हैं. थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह द्वारा भोजन पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे. साथ मे सभी लोगों को कोरोना जैसी छुवा छूत बीमारी के बारे में जागरूक किए और बचाव के उपाय भी बताए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details