प्रतापगढ़:जिले के फतनपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह जरूरत मंद और भूखे लोगों के लिए भूख बैंक बनाया है. अपनी जेब से लोगों के पेट भर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की है कि वह भी अपने आसपास रह रहे ऐसे लोगों की मदद करें. दुकानदार भी राशन और पैसे से सहयोग कर सकते हैं.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव को लेकर 21 दिन तक चलने वाले लॉकडाउन का सबसे अधिक असर गरीबों और बेसहारा लोगों पर पड़ा है. मजदूर और भीख मांगकर गुजारा करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है. इस मुसीबत की घड़ी में फतनपुर थानाध्यक्ष ने मानवता की मिसाल पेश की है. मंगलवार सुबह थाना फतनपुर अंतर्गत अन्य हमराहियों के साथ मिलकर मानक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी असहाय बेसहारा लोगो को भोजन वितरण कराया.