प्रतापगढ़: जनपद में बेमौसम बारिश ने किसानों को मुसीबत में डाल दिया है. देलहुपुर, मान्धाता, रानीगंज जैसे तमाम इलाकों में तेज हवा और गरज चमक के साथ हुई बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. शाम करीब 6 बजे बादलों की गड़गड़ाहट से मौसम का मिजाज बदलने लगा. इस बदलाव को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं.
जिला मुख्यालय के आस-पास शाम 7 बजे से गरज-चमक के साथ तेज हवाओं के बीच तेज बारिश हो रही है. वहीं क्षेत्र के बहुत से किसानों की गेहूं की फसल अभी भी खेतों में कटाई और मड़ाई के लिए पड़ी हुई है. बेमौसम की इस अनावश्यक अनावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. साथ ही जिन किसानों ने अपने खेतों में ज्यादा की फसलें बो रखी हैं, उनकी फसलों को भी क्षति पहुंचने का अनुमान है.