प्रतापढ़:ATM चोरी के आरोपी तौफीक को पकड़ने गई प्रतापगढ़ पुलिस ने भागने पर उसपर फायर झोंक दिया. जहां इलाज के दौरान तौफीक की मौत हो गई. इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन पर आखिरकार 20 घंटे के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. एसपी ने एटीएम चोर की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं.
लालगंज कोतवाली की पुलिस एक एटीएम चोरी के आरोपी तौफीक को गिरफ्तार करने गई थी. मगर मृतक की पत्नी का आरोप है कि स्वाट टीम और लालगंज कोतवाली की पुलिस ने दौड़ा कर उसके पति तौफीक पर गोली मारी है. वहीं, आरोपी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश था और उन्होंने तौफीक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स भी तैनात कर दी गई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती शनिवार की रात एटीएम चोरी के आरोपी तौफीक के घर प्रतापगढ़ पुलिस की स्वाट टीम ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी. पुलिस के अनुसार जब वह आरोपी तौफीक के घर पहुंची तो तौफीक ने पुलिस की टीम पर पिस्टल से फायरिंग कर दी. फायरिंग से दो सिपाही राम सिंह और सत्यम को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए की फायरिंग में तौफीक के पेट में गोली लग गई.