उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SP साहब! मेरे पिता-भाई के हत्यारे को गिरफ्तार करो - हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग

उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ में पिता-पुत्र के हत्यारोपी फरार चल रहे हैं. पीड़ित छोटे बेटे ने अपने परिजनों और ग्रामीणों संग एसपी अनुरागी आर्यन से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई. अपने परिवार को भी खतरे में बताया. एसपी ने हत्यारोपियों पर इनाम रखने का आश्वासन दिया है.

एसपी कार्यालय के बाहर पीड़ित परिवार
एसपी कार्यालय के बाहर पीड़ित परिवार

By

Published : Nov 9, 2020, 7:30 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले के कुंडा इलाके के बलीपुर गांव में इसी महीने दो तारीख को एक विवाद में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी. सोमवार को छोटे बेटे अत्येंद्र सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों संग थाने का घेराव किया. एसपी अनुरागी आर्यन के आश्वासन के बाद पीड़ित शांत हुए. पीड़ित अत्येंद्र सिंह ने अपने परिवार को भी खतरे में बताया है.

दो नवंबर को हुई थी हत्या
प्रतापगढ़ में कुंडा इलाके के बलीपुर गांव में दो नवंबर को दोहरा हत्याकांड हुआ था. बिजली के तार के विवाद में लाइसेंसी बंदूक से राजेंद्र सिंह और उनके बेटे अभय प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गए थे. कुछ दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, मुख्य आरोपी विपिन सिंह व शीतला सिंह फरार चल रहे हैं. सोमवार को अत्येंद्र सिंह अपने घर की महिलाओं और ग्रामीणों संग एसपी कार्यालय पहुंचे और घेराव किया. उन्होंने बताया कि वह फौज में काम करते हैं. उनका परिवार खतरे में है. फरार हत्यारोपी उनके परिवार के खिलाफ कुछ भी कदम उठा सकते हैं. मांग की कि फरार आरोपितों को जल्द पकड़ा जाए.

इनाम घोषित करने का वादा

फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम घोषित किया जाएगा. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है.

अनुरागी आर्यन, प्रतापगढ़, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details