प्रतापगढ़: जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक की हत्या के मामले में इलाके में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी निवासी युवक कन्हैयालाल की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था. मंगलवार सुबह उसका शव पोस्मार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. छात्र का शव घर पर रख कर परिजन धरने पर बैठ गए. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, इस दौरान भारी पुलिस बल की भी तैनाती रही.
प्रतापगढ़ में युवक का हत्या, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार - youth murder in pratapgarh
प्रतापगढ़ में युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. छात्र का शव घर पर रख कर परिजन धरने पर बैठ गए. पुलिस परिजनों को मनाने का प्रयास कर रही है.
रविवार सुबह घर से निकले छात्र कन्हैया का शव सोमवार को पेड़ से लटकता मिला था. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और फिर पेड़ पर शव को टांगने की पुष्टि हुई है. वहीं परिजनों ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है, जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारी मृतक छात्र के परिजनों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. जबकी परिजन एसपी, डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रही है.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
कन्हैया माता प्रसाद का इकलौता पुत्र था. वह प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र था. कोरोना काल में वह अपने घर से रहकर पढ़ाई कर रहा था. माता पिता को उससे बहुत ही उम्मीदें थी कि एक दिन वह कुछ बनकर दिखायेगा और उनका सहारा बनेगा, पर ऐसा हो नहीं सका.
आशनाई में हत्या की इलाके में चर्चा
कन्हैया की हत्या के बाद से ही इलाके में आशनाई को लेकर हुई हत्या की चर्चा है. जबकि पिता ने रंजिश में चार लोगों के खिलाफ हत्या का शक जाहिर किया है, जिसको लेकर कोहड़ौर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस आशनाई और जमीनी रंजिश दो पहलू पर तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. घटना के बाद से ही स्थानीय नेताओं का भी आना-जाना शुरू हो गया है. गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.