प्रतापगढ़ः शहीद योगेश त्रिपाठी का पार्थिव शरीर उनके घर बलीपुर पठरस लेकर आया गया. परिजनों और गांव में बड़ी संख्या में जमा हुए ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. प्रशासन की ओर थाना जेठवारा एसओ ने पहुंचकर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदा किया. वे साल 2001 में सेना में भर्ती हुए थे. तभी से वे देश की सेवा में अनवरत तैयार रहे. वर्तमान समय में उत्तराखंड के चमोली जिले में तैनात थे.
दरअसल नौसेना के दस सदस्यीय दल को 15 हजार फीट माउंट चढना था. पर्वतारोहण के दौरान अचानक योगेश अपनी टीम से बिछड़ गए. सेना के साथ स्थानीय प्रशासन की मदद से उनकी तलाश की जा रही थी. शनिवार की देर शाम उनका भूस्खलन के मलबे से उनका शव मिला. जिसके बाद शहीद के शव को उनके घर लाया गया. असम राइफल्स के जवानों ने पार्थिव शरीर को लेकर उनके परिजनों को अंतिम दर्शन के लिए घर के पास रखा. अंतिम दर्शन के बाद जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.