प्रतापगढ़ःजनपद के राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज परिसर के पास फर्जी एआरटीओ (Fake ARTO) अफसर बनकर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का चालान काट दिया गया. शंका होने पर स्थानीय लोगों ने फर्जी एआरटीओ से पूछताछ शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस फर्जी एआरटीओ को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर चली आई.
जानकारी के अनुसार मामला जनपद के राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज परिसर का है. यहां बुधवार को एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की बाइक का चालान कर दिया गया. बाइक से आए एआरटीओ को देखकर स्थानीय लोगों ने शंका होने पर एआरटीओ से ही पूछताछ शुरू कर दी. एआरटीओ ने पहले तो खुद के इलाहाबाद में तैनात होने की बात कही. इसके बाद एआरटीओ ने खुद को वाराणसी क्षेत्र में काम करने की जानकारी दी. इसी बीच हंगामे की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के सिपाही भी पहुंच गए.