प्रतापगढ़: जिले में वैक्सीनेशन को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जिला अस्पताल में पड़ताल की. इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
वैक्सीनेशन की ईटीवी ने की पड़ताल, ये हकीकत आई सामने
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ईटीवी भारत की टीम ने कोरोना टीकाकरण को लेकर पड़ताल की. पड़ताल में डॉक्टरों ने बताया कि जनपद में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. जिला अस्पताल में अब तक 10 हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: मतदाता सूची से 250 ग्रामीणों के नाम गायब
'जनपद में वैक्सीन की कमी नहीं'
जनपद में वैक्सीन को लेकर की ईटीवी भारत की टीम ने की पड़ताल. पड़ताल में डॉक्टरों ने बताया कि जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. अस्पताल में लोग लाइन में लगकर के वैक्सीन लगवा रहे है. लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. डॉक्टर विवेक ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 200 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अस्पताल में अब तक 10 हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इस दौरान वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे लोग अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए.