उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: ईओ ने बताए पीएम स्वनिधि योजना के लाभ - pm swanidhi scheme

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी नगर पंचायत सभागार में ईओ मनोज प्रियदर्शी के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना के बारे में लोगों को बताया गया.

ईओ मनोज प्रियदर्शी के नेतृत्व में किया गया सभा का आयोजन.
ईओ मनोज प्रियदर्शी के नेतृत्व में किया गया सभा का आयोजन.

By

Published : Jun 19, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी नगर पंचायत के ईओ मनोज प्रियदर्शी के नेतृत्व में नगर पंचायत सभागार में सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में लोगों को पीएम स्वनिधि योजना से अवगत कराया गया.

कारोबार शुरू करने के लिए मिलेगी मदद
ईओ मनोज प्रियदर्शी ने बताया कि सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना का लाभ रेहड़ी पटरी वालों और छोटी-मोटी दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों को मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार इन लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए मदद करेगी.

इस योजना से रेहड़ी-पटरी वाले बिना किसी देरी के अपना काम-धंधा फिर से शुरू कर सकेंगे. सरकार ने इसे पीएम स्वनिधि का नाम दिया है. कोरोना महामारी के चलते काफी समय से लॉकडाउन की स्थिति है. इसकी मार उन लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ी है, जो सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.

यह लोग ले सकते हैं स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ
बाजार बंद होने से इनका धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है. यहां तक कि रोजी-रोटी की भी दिक्कत आ गई है. ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना इनके लिए मददगार साबित होगी. इस योजना का लाभ सड़क किनारे ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को दिया जाएगा. फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं. इन्‍हें चलाने वाले को भी यह लोन मिलेगा.

स्ट्रीट वेंडर ले सकते हैं 10,000 रुपये तक का लोन
इस स्कीम के तहत हर स्ट्रीट वेंडर 10,000 रुपये तक लोन ले सकता है. इस राशि को रेहड़ी-पटरी वाले एक साल के भीतर किस्त में लौटा सकते हैं. यह बेहद आसान शर्तों के साथ दिया जाएगा. इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी. यह एक तरह का अनसिक्‍योर्ड लोन होगा. इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा. इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details