उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल - 10 साल के बच्चे का अपहरण

यूपी के प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली के पास पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 10 साल के बच्चे का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगी है.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश.

By

Published : Feb 24, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ःनगर कोतवाली के पास पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश एक बच्चे का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांग रहा था.

जानकारी देते एसपी.

नगर कोतवाली के सिपामहेरी के रहने वाले राकेश कुमार के 10 साल के बेटे नीतेश का रविवार को गांव के ही युवकों ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ता ने परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया. सोमवार की सुबह ही नगर कोतवाली के औआर के पास पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेर लिया.

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: जमीन विवाद को लेकर अधिवक्ता से मारपीट, भाजपा नेत्री पर लगाया आरोप

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में रणवीर नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी ने बताया कि चार लोगों ने एक 10 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था. स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही जल्द फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details