प्रतापगढ़ःनगर कोतवाली के पास पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश एक बच्चे का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांग रहा था.
नगर कोतवाली के सिपामहेरी के रहने वाले राकेश कुमार के 10 साल के बेटे नीतेश का रविवार को गांव के ही युवकों ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ता ने परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया. सोमवार की सुबह ही नगर कोतवाली के औआर के पास पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेर लिया.