प्रतापगढ़: जिले के कर्मचारियों को पीएफ के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा. दरअसल जिले में सेवा प्रदाता और दैनिक वेतनभोगी मजदूरों की संख्या अधिक है, लेकिन सौ कर्मचारियों वाला कोई भी संस्थान नहीं है, जिससे की कर्मचारियों को पीएफ भुगतान का लाभ मिल सके.
प्रतापगढ़ में कर्मचारियों को नहीं मिल सकेगा पीएफ का लाभ - पीएफ का लाभ
यूपी के प्रतापगढ़ में कर्मचारियों को पीएफ का लाभ नहीं मिल सकेगा. दरअसल केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आर्थिक पैकेज में उस संस्थान के कर्मचारियों को पीएफ लाभ मिलेगा जिसमें कर्मचारियों की संख्या 100 हो. प्रतापगढ़ में 100 कर्मचारियों वाला कोई भी संस्थान नहीं है. इस वजह से आर्थिक पैकेज का लाभ प्रतापगढ़ में कर्मचारियों को नहीं मिल सकेगा.
पीएफ सरकार जमा करेगी
केंद्र सरकार ने 6.5 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि जिस संस्थान में 100 कर्मचारी तैनात हैं. अगस्त माह तक सबके पीएफ की रकम सरकार जमा करेगी. प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को 12 फीसदी और नियोक्ता को 12 फीसदी पीएफ में देने होते हैं. जिसे आर्थिक पैकेज में केंद्र सरकार ने जमा करने का फैसला लिया है, लेकिन जिले में कोई संस्था ऐसी नही है जिसमें 100 लोग काम करते हो. इसलिए यहां के कर्मचारियों को यह लाभ नहीं मिल पाएगा.
प्रतापगढ़ जिला उद्योग धंधे पूरी तरह चौपट हैं. इसी लिए बड़ी संख्या में मजदूर गैर राज्यों में काम करने जाते हैं. चुनावों में यह हर बार बेरोजगारी राजनीतिक मुद्दा रहता है, लेकिन सत्ता हाथ में आने के बाद जन प्रतिनिधि इसे भूल जाते हैं.