प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले में बिजली कनेक्शन के नाम पर लाइनमैन पर रुपये लेने का आरोप पीड़ित ने लगाया है. पीड़ित धीरज का कहना है कि पैतालीस सौ देने के बाद भी कनेक्शन नहीं किया गया और पावर हाउस के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. पीड़ित ने कहा कि कर्मचारी पन्द्रह सौ रुपए और मांग रहे हैं. कर्मचारी कह रहे हैं कि पैसे दो तब रसीद मिलेगी.
पीड़ित का आरोप, कनेक्शन के नाम पर लाइनमैन ने लिए पैसे!
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बिजली विभाग के कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दरअसल, सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क कनेक्शन होना था मगर पीड़ित ने लाइनमैन और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि बिजली का कनेक्शन योजना के अंतर्गत न करके पैसा लिया गया है. मामला रूपापुर केंद्र का है.
पांच हजार रुपये का घूस रसीद मांगने पहुंचा पीड़ित तो फिर से मांगा गया पन्द्रह सौ रुपए रिश्वत आरोपी लाइनमैन का बड़ा कबूल नामा एसएसओ को दिया गया है पैतालीस सौ रुपये रिश्वत योगी सरकार के जीरो टालेंस को जिम्मेदार लगा रहे हैं। पलीता आखिरी रिश्वतखोर कर्मचारी पर कब होगी कार्रवाई पूरा मामला रूपापुर केंद्र का है।
इस मुद्दे पर जब एसडीओ अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है. प्रथम दृष्टया जांच की जाएगी उसके बाद कार्यदाई सस्था को इसकी सूचना दी जाएगी. एसडीओ ने कहा कि जांच के बाद अगर पैसा लेने की बात सामने आती है तो आरोपियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा.