उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ हाईवे पर गिरे पांच जर्जर खंभे, 5 लोग घायल - Electric pole wire fell in Pratapgarh

प्रतापगढ़ में हाईवे पर पांच जर्जर खंभे हाईवे पर गिर गए. इनकी चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रतापगढ़ में गिरे 11 हजार की लाइन के 5 जर्जर विद्युत पोल
प्रतापगढ़ में गिरे 11 हजार की लाइन के 5 जर्जर विद्युत पोल

By

Published : Nov 3, 2022, 8:05 PM IST

प्रतापगढ़ःजनपद में लखनऊ वाराणसी हाईवे पर 5 से अधिक खंभे तार समेत एक साथ हाईवे पर गिर गए. इसकी चपेट में आकर 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, 2 लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कालेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया. इन गिरे पोलों के नीचे आने से 3 बाइकें व एक पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस घटना के बाद यातायात बाधित हो गया.


बता दें कि गुरुवार को लखनऊ वाराणसी हाईवे पर अचानक 11 हजार वाट की लाइन के कई खंभे गिर गए. इससे चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में 3 बाइकों पर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया. इसके अलावा 3 बाइकें और एक पिकअप वाहन पोल के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली के पोल जंग के चलते नीचे से पूरी तरह से गल चुके हैं. इसके बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्र "मोना" ने मुख्यमंत्री व ऊर्जामंत्री को घटना की बाबत पत्र लिखकर जर्जर खम्भों व तारों को बदलने के लिए पत्र लिखा. वहीं, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने जर्जर तारों व खम्भों को बदलने के लिए विभागीय अफसरों, ऊर्जामंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर स्कूली बच्चे या बस गुजर रही होती तो आज बहुत बड़ा हादसा हो जाता. इस सबके लिए विभाग व सरकार जिम्मेदार है. वहीं,राज्यसभा सांसद ने सरकार से इस हादसे में घायल पिता पुत्री को एक-एक लाख मुआवजा दिए जाने की मांग की.


वहीं, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि सुबह लालगंज कस्बे में बिजली के 5 पोल तार समेत लखनऊ वारणसी हाइवे पर गिर गए. जिसकी चपेट में तीन बाइक व एक पिकअप आकर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां से दो लोगों मेडिकल कालेज भेजा गया है. घटना के बाद हाइवे पर हंगामा की वजह से आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुची पुलिस हंगामा शांत कराकर आवागमन बहाल कराया.



यह भी पढ़ें- हादसे के बाद वृंदावन के होटल में नहीं मिले अग्निशमन उपकरण, सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details