प्रतापगढ़ : जनपद के थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत भवानीपुर के बलियापुर गांव में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर के बहेलियापुर गांव में निवासी बृजलाल वर्मा और राम सजीवन वर्मा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बृजलाल ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर विवादित जमीन की नाप जोख व सीमांकन की मांग की थी. इसी के चलते क्षेत्रीय लेखपाल और अन्य राजस्व कर्मी बहेलियापुर पहुंचकर जमीन की नाप जोख कर रहे थे. तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया.