उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 घायल

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में आठ लोग घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति राम की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी को प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल भेजा गया है.

अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी.
अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी.

By

Published : May 8, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में भू-माफियाओं की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां अंजनी शुक्ला और राम-लक्ष्मण गुट में विवाद हो गया. इन दोनों पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. ये दोनों गुट साथ-साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे.

जानकारी देते एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र द्रिवेदी.

शुक्रवार को गांव चांदमारी में सरकारी जमीन पर कब्जे के दौरान जमीन की नाप-जोख के समय लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों पक्षों में खूब फायरिंग हुई. इस खूनी संघर्ष में दोनों गुटों के आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल रेफर किया गया है. लॉकडाउन के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पर सीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

घटना के बारे में एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र द्रिवेदी का कहना है कि दो पक्षो में प्रापर्टी विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. इसमें आठ लोग घायल हुए हैं. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना में प्रयुक्त सभी असलहों और वाहनों को बरामद कर मामले की जांच की जा रही है. इन दो पक्षों में शामिल 4-4 लोगों के अलावा यदि कोई और भी अभियुक्त होगा तो उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details