उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार और ऑटो की जोदार भिड़ंत, ड्राइवर की मौत, 3 घायल - ऑटो कार की भिड़ंत

प्रतापगढ़ में ऑटो-कार की भिड़ंत में 3 सवारी घायल हो गईं. वहीं, ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 10:38 PM IST

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली क्षेत्र में कार और ऑटो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि, ऑटो में बैठीं 3 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, नगर कोतवाली इलाके की सीटी चौराहे से ऑटो चालक सवारी लेकर टेऊआ जा रहा था. टेउआ मोड़ के पास ऑटो और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. ऑटो में बैठे 3 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने इसकी सूचन पुलिस को दी, जिसमें बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घालयों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. मृतक ड्राइवर का नाम मुमताज निवासी सिटी का रहने वाला बताया रहा है. जबकि घायल संतोष पाल, नफीसफातमा, नीरज पाल टेउआ के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ में 'वीरू' से शादी की चाहत में पानी की टंकी पर चढ़ी 'बसंती', किया हाईवोल्टेज ड्रामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details