प्रतापगढ़:एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकारें गैंगेटिक डॉल्फिन (Dolphin) के संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर जरूरी कदम उठा रही हैं. वहीं प्रतापगढ़ जिले में राष्ट्रीय जलीय प्रजाति घोषित की गई डॉल्फिन मछली की लाइव हत्या का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कई युवक डॉल्फिन पर लाठी डंड़ों और धारदार हथियारों से हमला करते नजर आ रहे हैं. डॉल्फिन की हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉल्फिन गंगा नदी से बह कर शारदा सहायक नहर में पहुंची थी. वायरल वीडियो में कुछ लोग डॉल्फिन को फालतू में मारने की बात कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.
लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी में हैं गैंगेटिक रिवर डॉल्फिन
दरअसल, यूपी के प्रतापगढ़ जिले में नवाबगंज इलाके के कोथरिया गांव के पास शारदा नहर में एक गंगाई डॉल्फिन बहकर आ गई थी. जिसे गांव वालों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला. नवाबगंज की शारदा सहायक नहर में डॉल्फिन को मारने की घटना में शिनाख्त करने के दो दिन बाद हल्का सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें, डॉल्फिन की प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर है. इसीलिए इन्हें लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी में रखा गया है और वन्य जीव कानून के तहत इसे मारना जुर्म है.
वीडियो वायरल होने के बाद हुई तीन लोगों की गिरफ्तारी
डॉल्फिन की बेदर्दी से हत्या के मामले में जब लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. प्रतापगढ़ पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर की इस घटना में कार्रवाई करते हुए अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि यह बड़ा अपराध है बाकी लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
कहां-कहां पाई जाती है गैंगेटिक रिवर डॉल्फिन