उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IT Raid At BBC Office: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले, प्रेस की स्वतंत्रता सरकार को बर्दाश्त नहीं - BBC documentary

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (MP Pramod Tiwari) बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर छापेमारी को लेकर कहा कि आयकर, ईडी, सीबीआई ये सब हथियार मोदी के हथियार हैं.

राज्यसभा सांसद
राज्यसभा सांसद

By

Published : Feb 14, 2023, 10:58 PM IST

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया.

प्रतापगढ़: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर मंगलवार को आयकर विभाग की चल रही छापेमारी पर कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रेस की अभिव्यक्ति-स्वतंत्रता लोकतंत्र की आत्मा है. मोदी सरकार को यह बर्दाश्त नहीं है.

प्रमोद तिवारी मंगलवार को प्रतापगढ़ के लालंगज कैंप कार्यालय में लोगों की जन समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब मोदी मुख्यमंत्री थे. उस दौरान गुजरात दंगों को लेकर सारी दुनिया की इन्होंने आलोचनाएं झेली. साथ ही देश में भी इनकी आलोचना हुई थी. यह मामला अदालत तक गया. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के बारे में बीबीसी ने एक डाक्यूमेंट्री बनाई. सरकार ने भरपूर कोशिश की उसका प्रदर्शन न होने पाएं. जिसकी वजह से काफी विवाद भी हुआ. उन्होंने कहा कि हिम्मत कैसे कि कोई सच दिखाए या सच के आस-पास जाए.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि जैसी ही संसद खत्म हुई. आयकर विभाग के छापे बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर पड़ने शुरू हो गए. उन्होंने कहा कि आयकर, ईडी, सीबीआई ये सब मोदी के हथियार हैं. इस सरकार में कहा जाता है कि उनका स्वतंत्र कार्य है. लेकिन बीबीसी का डाक्यूमेंट्री का बनना, छापे दोनों का समय कोई इत्तेफाक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये सोची समझी चाल है. जो आवाज उठेगी उसे दबाएंगे, धराएंगे, धमकाएंगे. सांसद ने कहा कि प्रेस की अभिव्यक्ति-स्वतंत्रता के स्वर से स्वर मिलाते हैं. इन दमनकारी कदमों की निंदा करते हैं.


गौरतलब है कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर मंगलवार आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आयकर विभाग की टीम अभी भी बीबीसी ऑफिस में है. आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी बीबीसी के ऑफिस में कागजों और कंप्यूटर के डेटा को खंगाल रहे हैं. दोनों शहरों में स्थित दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों के फोन जब्त कर उन्हें घर भेज दिया गया है. इधर विपक्ष ने इस कार्रवाई को बीबीसी की गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री से जोड़कर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है.

यह भी पढे़ं- UP Government NEWS : सभी विभागों में इन्वेस्टमेंट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट का गठन होगा, मुख्यमंत्री ने दिए ये दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details