प्रतापगढ़ः योगी सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद यहां के अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद है और इमरजेंसी से डॉक्टर भी नदारद हैं. सरकार के निर्देश के बावजूद अस्पताल प्रशासन का रवैया बेपरवाह बना हुआ है. सरकारी डॉक्टरों के रवैये में कोई सुधार नहीं हो रहा है. सीएससी रानीगंज की इमरजेंसी में डॉक्टर बैठते ही नहीं हैं. ऐसे में किसी मरीज की जान चली जाए तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ये एक बड़ा सवाल है.
किसी मरीज की गई जान तो कौन होगा जिम्मेदार! बेपरवाह डॉक्टर
बृहस्पतिवार को सीएससी रानीगंज के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों के कक्ष में कुर्सियां खाली थीं. जबकि डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. शासन से कोविड प्रोटाकॉल का पालन कर इमरजेंसी को बेहतर तरीके से चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी सीएससी रानीगंज अस्पताल में इसका पालन नहीं हो रहा है. वहीं मंगलवार को इमरजेंसी से आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज मिश्रा कई घंटे नदारद रहे. इसकी शिकायत पत्रकार पैरामेडिकल स्टॉफ ने सीएससी अधीक्षक से की.
इसे भी पढ़ें- मकान के मलबे में दबने से मां और 3 बच्चों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान
सीएससी अधीक्षक से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर थीं, कहीं गई नहीं थीं. जबकि कैमरे में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में नहीं हैं. ऐसे में अगर इमरजेंसी में कोई मरीज आ जाए तो उसे घंटों इंतजार करना पड़ सकता है.