उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: DM-SP ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण, कई लोगों का सैंपल भेजा गया प्रयागराज - जिलाधिकारी रूपेश कुमार

प्रतापगढ़ के बरहूपुर में गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. इसी सिलसिले में डीएम और एसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा किया और इलाके में लोगों की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल प्रयागराज भेजा गया है.

pratapgarh
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण.

By

Published : May 1, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:जिले में मुंबई से आए लोगों ने कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है. जिले में गुरुवार को दो कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से बरहूपुर में दहशत का माहौल है. तबलीगी जमात के 6 सदस्यों के ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त हो चुके जनपद में फिर तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन तीनों में एक महिला भी है. हालात को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बरहूपर का निरीक्षण किया. साथ में स्वास्थ्य टीम भी मौजूद रही.

पट्टी तहसील क्षेत्र के बरहूपुर में धारावी से आए मां-बेटे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को सील कर दिया गया है. लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि संक्रमित पाया गया युवक गांव के कुछ लोगों से मिला था. सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि संक्रमित पाए गए मां-बेटे में कोई लक्षण नहीं थे. मुंबई से गांव आते समय दोनों की लालगंज में थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई थी. इन्हे स्वास्थ्य विभाग ने प्राइमरी स्कूल में क्वारांटाइन नहीं कराया था, ये घर पर ही थे. दोनों 27 अप्रैल को प्रतापगढ़ पहुंचे थे.

डीएम-एसपी ने किया इलाके का दौरा
जिलाधिकारी रूपेश कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक ने पूरे इलाके का जायजा लिया. तीन किमी के एरिया को सील करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग का आदेश दिया गया. जो भी इन लोगों के संपर्क में आए थे उनके सैंपल प्रयागराज भेजे गये हैं. किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह रोक लगाते हुए पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों को लगातार जांच के आदेश दिए गए हैं.

बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को किया जाएगा क्वारंटाइन
प्रतापगढ़ में बाहर से आने वालों के संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जिले की सीमा पर जांच बढ़ा दी है. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का नाम-पता लिखने के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा गया है कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जाए.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details