प्रतापगढ़: जिले में जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने हरियाणा से आये हुए 62 मजदूरों का क्वॉरंटीन सेंटर जाकर हाल जाना. मजदूरों के स्वास्थ्य और मिल रही सुविधाओं के बारे में अधीनस्थों से जानकारी ली. इन मजदूरों को बस से 26-27अप्रैल को हरियाणा से लाया गया था. इन सभी को जोगापुर स्थित मॉर्डन साइंस कॉलेज में रख कर क्वॉरंटाइन किया गया है.
क्वॉरंटीन सेंटर में 62 प्रवासी मजदूर
प्रतापगढ़ में बस से 26-27 अप्रैल को हरियाणा से प्रवासी श्रमिक आये थे. इन सभी को जोगापुर स्थित मॉर्डन साइंस कॉलेज में रख कर क्वॉरंटाइन किया गया. जिलाधिकारी रूपेश कुमार ने रविवार को इन श्रमिकों का हाल चाल लिया. उन्हें भरोसा दिलाया कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य टीम ने कॉलेज में रुके हुए 62 श्रमिकों का मेडिकल चेकअप कराया. उनके खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा लिया.