प्रतापगढ़: जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय के सभागार में डीएम डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा की गई. जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं 344 ग्राम पंचायतों में नए पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है. बैठक के दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी ने बताया कि, जिले की 109 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है. साथ ही जिले की 1135 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है, अन्य स्थानों पर जमीन विवाद के कारण भूमि उपलब्ध नहीं होने के चलते कार्य बाधित हो रहा है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- पंचायत भवनों और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की डीएम ने की समीक्षा
- डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश, निर्माण कार्य की गुणवत्ता से ना हो समझौता
- जिले की 344 ग्राम पंचायतों में होना है पंचायत भवनों का निर्माण, 109 में कार्य शुरू
- जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होना है सामुदायिक शौचलयों का निर्माण, 1135 में कार्य शुरू
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश