उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः मॉडर्न साइंस इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

प्रतापगढ़ जिले में शनिवार शाम डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने मॉडर्न साइंस इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर में बन रहे भोजन की गुणवत्ता चेक किया और सेंटर में मौजूद लोगों का हालचाल जाना.

dm inspection
डीएम का निरीक्षण

By

Published : May 3, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ः शहर के जोगापुर स्थित मॉडर्न साइंस इण्टर कॉलेज में बने फैसेल्टी क्वारंटाइन सेंटर का शनिवार देर शाम डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएमन ने प्रवासी श्रमिकों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया और उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली.

डीएम ने प्रवासियों से क्वारंटाइन सेंटर में दी जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली. इस दौरान प्रवासियों ने बताया कि उन्हें सेंटर में किसी प्रकार की समस्या नहीं है. समय से सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त हो रही है.

वहीं डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि समय-समय पर प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन शत् प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details