उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन और क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में डीएम ने सोमवार को कम्युनिटी किचन और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाने के पैकेट की जांच की.

etv bharat
जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 7, 2020, 6:23 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने सोमवार को तहसील सदर में बने कम्युनिटी किचन और सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

डीएम ने खाने की पैकेट की जांच की

जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन में गरीब, असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बनाए जा रहे पैकेट को देखा. साथ ही निर्देश दिया कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए. जहां से भी भूखा रहने या अनाज न मिलने की शिकायत प्राप्त हो, उस परिवार को तत्काल राहत पहुंचायी जाए.

जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

चिन्हित कर परिवारों की करें मदद

उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि स्थानीय लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से ऐसे परिवारों का चिन्हित करें जहां मदद की सर्वाधिक आवश्यकता है. उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें पका हुआ भोजन या खाद्य सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराया जाये. लाॅकडाउन की अवधि में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details