उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: डीएम ने साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के कार्यों का लिया जायजा

यूपी के प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें.

etv bharat
डीएम ने साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के कार्यों का लिया जायजा

By

Published : Jul 25, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लॉकडाउन के दौरान की जा रही साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अंबेडकर चौराहा, भगवा चुंगी, चौक होते हुए चिलबिला तक किए गए साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. लोगों से अपने घरों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर करने, कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले की अपील भी की. जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु सभी को जागरूक होना होगा और शासन द्वारा दिये गए निर्देशों का भलिभांति अनुपालन करना होगा.

डीएम ने दहिलामऊ दक्षिणी गली में किए जा रहे सैनिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया. साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नालियों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था और बेहतर की जाए. इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए. भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लॉकडाउन के दौरान दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.

सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई भी व्यक्ति बगैर फेसकवर के टहलता हुआ पाया जाए, तो उसके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाए. भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details