उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: महुली और फेनहा गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

यूपी के प्रतापगढ़ जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार मंगलवार को गेहूं क्रय केन्द्र महुली और साधन सहकारी समिति फेनहा का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने दोनों जगह केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो.

डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण
डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 22, 2020, 5:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने मंगलवार को गेहूं क्रय केन्द्र महुली और साधन सहकारी समिति फेनहा का निरीक्षण किया. गेहूं क्रय केन्द्र विपणन शाखा महुली के निरीक्षण में केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक किसानों से 313 कुन्तल गेहूं की खरीद हुई है.

डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

गेहूं बिक्री के लिए किसान करा सकतें हैं पंजीकरण
केन्द्र प्रभारी ने बताया कि किसान ऑनलाइन, गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण में अपनी खतौनी का विवरण दर्ज कराते हैं. इसके बाद सम्बन्धित लेखपाल से आख्या प्राप्त की जाती है. ताकि किसान और उसके नाम जमीन की पहचान हो सके. शासन की तरफ से यह प्रक्रिया वास्तविक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए निर्धारित की गई है.

डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

इलेक्ट्रॉनिक कांटा का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केन्द्र पर पर्याप्त बोरों, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा का निरीक्षण किया और बोरे का वजन भी लिया. जिलाधिकारी ने किसानों को टोकन कैसे निर्गत किया जाता है. इस सम्बन्ध में केन्द्र प्रभारी से जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण के समय टोकन निर्गत किया जाता है.

डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि गेहूं क्रय करते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाए. इन क्रय केंद्रों पर किसानों का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से कराया जाता है. डीएम ने निर्देश दिया कि भुगतान प्रक्रिया की जानकारी किसानों को अवश्य दी जाए और किसी तकनीकी प्रक्रिया की वजह से किसानों को परेशान न किया जाए.

सहकारी समिति फेनहा का डीएम ने लिया जायजा

डीएम ने साधन सहकारी समिति फेनहा का निरीक्षण किया. उन्होंने गेहूं क्रय केन्द्र पर खरीद के सम्बन्ध में जानकारी ली. केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 208 कुन्तल गेहूं की खरीद की गई है. केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि सम्बन्धित किसानों से सम्पर्क बनाये रखें तथा निर्धारित समय पर प्रतिदिन केन्द्र खोले जायें. ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details